Category Archives:  Spiritual

यहां की जाती है उल्टी मूर्ति की पूजा! आखिर क्या है इस उल्टे हनुमान मंदिर का रहस्य.. जानिए

Apr 10 2019

Posted By:  Amit

आज तक आप जिस मंदिर में गए है वहां आपने भगवान के अलग - अलग रूप वह प्रतिमाएं देखी होगी, क्या कभी आपने उल्टे मुख वाले भगवान की प्रतिमा देखी हैं | हम जिस भी मंदिर में जाते है, भगवान की मूर्ति में सिर ऊपर और पैर निचे की और होते है लेकिन इस मूर्ति में भगवान के पैर ऊपर और सिर निचे की और मिलेगा आपको,ऐसा ही हनुमान जी का एक मंदिर है जिसमें आपको सिर निचे की और देखने को मिलेगा जो देशभर में मशहूर हैं |  


यहां के स्थानीय निवासी इस मंदिर को उल्टे हनुमान भगवान के नाम से पुकारते हैं | यह मंदिर मध्यप्रदेश के इंदौर में सावेर नामक स्थान पर स्तिथ हैं, इस मंदिर के बारे में बताया जाता है कि यह मंदिर रामायण काल से यहां मौजूद हैं | इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत है कि भगवान हनुमान जी की उल्टे मुख वाली सिंधुर से सजी मूर्ति विराजमान हैं | हनुमान जी भगवान के सभी मंदिरों में से एक यह मंदिर अपने इस आकर्सण के कारण सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित करता हैं | 



बताया जाता है कि रामायण काल के समय जब भगवान श्रीराम और रावण के मध्य युद्ध हो रहा था तब अहिरावण ने एक चल चली थी, उसने अपना रूप बदलकर पहले तो अपने आप को श्रीराम की सेना में शामिल कर लिया और बाद में जब रात्रि के समय जब सब लोग सो रहे थे तो अहिरावण ने अपनी जादुई शक्ति से श्रीराम और लक्मण को मूर्छित करके उनका अपहरण कर लिया, इस बात का पता जब श्रीराम की सेना को लगा तो चारों तरफ हडकफ मच गया था | 
भगवान हनुमानजी इसी पाताल लोक में पहुंचे थे और वहां पर अहिरावण का वध करके प्रभु श्रीराम और लक्मण जी को सुरक्षित बचा कर लाये थे | जब भगवान हनुमानजी पाताल लोक गए थे तब उनका  सिर धरती की और व पैर आकाश की और थे जिस कारण उनकी उल्टे रूप में पूजा की जाती हैं |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर